कौशाम्बी, जुलाई 27 -- फतेहपुर शहर के आबू नगर निवासी आयुष रविवार को पत्नी नेहा व परिवार की शालू पुत्री मिथलेश कुमार के साथ बाइक से दर्शन करने प्रतापगढ़ के मनगढ़ धाम जा रहे थे। सैनी इलाके में हाईवे पर लोंहदा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आए अप्पे ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद अप्पे ने कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी बाइक सवार विमलेश पुत्र महंगू लाल भी टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार दंपती समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सिराथू सीएचसी में भर्ती करा दिया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...