नोएडा, दिसम्बर 30 -- जमीन विवाद के कारण अटके पड़े थे प्राधिकरण ने विवाद को सुलझा लिया ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-29 स्थित अपेरल पार्क के 16 भूखंडों के लिए बुधवार को ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह भूखंड जमीन के विवाद के कारण अटके पड़े थे। इसे लेकर उद्यमी लंबे समय से प्राधिकरण से शिकायत कर रहे थे। प्राधिकरण ने अब भूमि के विवाद सुलझाकर अटके भूखंडों के आवंटन की तैयारी कर ली है। बुधवार को इन भूखंडों का ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा। यमुना सिटी के सेक्टर-29 में अपेरल पार्क विकसित हो रहा है। यहां अब तक 147 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। 109 भूखंडों की लीज प्लान प्राप्त हो चुका है और चेकलिस्ट भी जारी की जा चुकी है। 97 भूखंडों की रजिस्ट्री हो चुकी है। 71 भूखंडों पर आवंटियों को कब्जा भी प्राप्त हो चुका है। वहीं, 29 नक्शा पास करा चुके हैं। जबकि 13 का म...