कटिहार, नवम्बर 26 -- मनसाही, एक संवाददाता मनसाही पुलिस ने मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जाबाड़ी निवासी राकेश उरांव को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मनसाही थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण मामले में लड़की के पिता ने पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के मिर्जाबारी निवासी राकेश उरांव सहित पांच नामजद के खिलाफ मनसाही थाने में आवेदन दे अपनी नाबालिग पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई थी। जिस पर मनसाही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न सिर्फ लड़की को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बल्कि इस मामले में एक मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...