हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन को लेकर गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक गुरुवार को डीएम घनश्याम मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सफल संचालन को गठित समिति के कार्यों के संबंध में बिन्दुवार स्थिति से समिति को अवगत कराया गया। बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स में लाथार्थियों को शौचालय, विद्युत कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल एवं समूह से आच्छादित प्राथमिकता पर समन्वय स्थापित कर करने की अपेक्षा की गई है तथा आवास प्लस सर्वेक्षण, 2024 के अंतर्गत 51745 परिवारों का सर्वे कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत अवशेष अपूर्ण 2...