मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- मुरादाबाद। कृषि विभाग के उप निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी ने अपील की है कि किसान दलहनी फसलों की खेती का लाभ उठाएं। चना, मटर, मसूर की खेती में सिंचाई की विशेष समस्या नहीं रहती है। यह फसल प्रकृति के सहयोग से आसान होती है। सरकार मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित कर रही है। इसीलिए राज्य सहायतित निःशुल्क चना, मटर एवं मसूर बीज मिनीकिट वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत चना 16 किग्रा, मटर 20 किग्रा एवं मसूर 8 किग्रा किसानों को फ्री में बांटा जाएगा। इसके लिए पंजीकृत किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...