अररिया, अक्टूबर 30 -- अररिया, एक संवाददाता। जिले के नरपतगंज प्रखण्ड में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राईट फार चिल्ड्रेन नई दिल्ली, जिला प्रशासन अररिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया, एसएसबी 56 वीं वाहिनी गृह मंत्रालय भारत सरकार बथनाहा, बसमतिया पुलिस प्रशासन, अल्फेज मॉडर्न एकेडमी बसमतिया के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान एवं बाल विवाह मुक्त,मानव तस्करी मुक्त,नशामुक्त आदि विषयों पर जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की। संचालन संजय कुमार ने किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी विनय कुमार ठाकुर एवं जागरण कल्याण भारती के डीसी दीपक कुमार पासवान, सीएसडब्लू अंकुश कुमार यादव, एकेडमी के चेयरमैन डॉ अमूदुलाह, प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसनगि...