जहानाबाद, फरवरी 10 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में छात्रों के अपर कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन संकुल स्तर पर और प्रखंड संसाधन केंद्र में किया गया था। शिविर में पहले से प्राप्त डाटा के आधार पर अपार का निर्माण किया गया। इसके तहत कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के छात्रों को अपार कार्ड बनाया जाना है। प्रखंड में अब तक 37886 छात्रों का डाटा अपार कार्ड के लिए प्राप्त हुआ है। दिन में 18574 छात्रों का अपार कार्ड बना दिया गया है। बहुत से छात्र अपार कार्ड साइबर कैफे के माध्यम से भी बना रहे हैं। इसके लिए छात्रों का आधार कार्ड आवश्यक है। बीआरपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन प्रखंड में करीब 500 अपार कार्ड बन रहा है। सरकार के निर्देशानुसार इसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। फोटो- 10 फरवरी जेहाना- 10 कैप्शन...