बेगुसराय, फरवरी 8 -- खोदावन्दपुर। प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अध्य्यनरत बच्चों का अपार कार्ड बनवाने तथा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को बीआरसी खोदावंदपुर में एचएम की बैठक आयोजित की गई। बीईओ दानी राय ने सभी विद्यालयों में अध्य्यनरत बच्चों का शत-प्रतिशत अपार कार्ड निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित पोशाक, छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लेखापाल बिनोद कुमार, बीआरपी मुनीब आलम, राधेश्याम सहित सभी एचएम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...