कटिहार, फरवरी 9 -- कटिहार। जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आगामी 10 एवं 11 फरवरी को कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं का अपार आईडी निर्माण कार्य में गति लाने के लिए मेगा अपार दिवस मनाया जायेगा। बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक योगेन्द्र सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को निर्देश दिया है। डीईओ ने बताया कि इस मेगा अपार दिवस पर खासकर निजी स्कूलों की सहभागिता अधिक निभाने पर जोर दिया गया। सनद रहे कि निजी स्कूल-मदरसे अपार आईडी बनाने में उदासीनता बरत रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...