लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ। कृष्णानगर स्थित श्रीकृष्णा अपार्टमेंट के बिजली के मीटर में शुक्रवार को आग लग गई। आग देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर आलमबाग फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल ने कुछ ही देर में आग से काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के मुताबिक तार में स्पार्क से आग लगी है। दुकान में लगी आग, मचा हड़कंप लखनऊ। गणेशगंज स्थित खुशी इंटरप्राइजेज में गुरुवार देर रात आग लग गई। आस-पास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी। कुछ देर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...