बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। सीडीओ पूर्ण बोरा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 के संबंध में जानकारी दी। कहा कि योजना को पूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपादित किया जाएगा। गुरुवार सीडीओ ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अगर किसी स्तर पर कोई शिकायत मिले तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। बताया कि अपात्र 28 लाभार्थियों को आरसी जारी की जा चुकी है, जिनसे धनराशि वापस ली जा रही है। विकास भवन में गुरुवार को पत्रकार वार्ता में सीडीओ पूर्ण बोरा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की नई प्रक्रिया के अन्तर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़ने के लिए आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 की प्रकिया प्रचलन में है। जिसके क्रम में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत...