जहानाबाद, जनवरी 2 -- जिले में 6669 लाभुकों का नाम संदेह के घेरे में संबंधित लाभुकों के पास भेजा जा रहा नोटिस अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समय से राशन का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। समीक्षा में पाया गया कि कई अपात्र लाभुक भी राशन का उठाव कर रहे हैं। इसके लिए विभाग से सूची प्राप्त हुई है, उस सूची के आधार पर जिले के सभी डीलर के माध्यम से संबंधित लाभुकों को नोटिस जारी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले में संदेह के घेरे में 6669 लाभुकों की सूची विभाग से प्राप्त हुई है। संबंधित लाभुकों के संबंध में कई बिंदुओं पर जांच की जाएगी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से जिन ...