बागपत, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के सालावतपुर खेड़ी गांव जंगल से मारपीट कर अगवा कर गायब की गई बसी गांव की महिला को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भिजवा दिया है। क्षेत्र के बसी गांव के बिजेंद्र ने सलावतपुर खेड़ी गांव जंगल में कृषि भूमि खरीदी थी। उस भूमि को लेकर पड़ोसी किसान और बिजेंद्र के बीच विवाद बना हुआ है। बिजेंद्र का कहना है कि गत चार नवंबर को वह घर से बाहर गया हुआ था। पड़ोसी किसान ने उसकी भूमि पर कब्जा करते हुए उसमें पानी भर दिया था। पता चलने पर उसकी पत्नी, पुत्र और पुत्री ने विरोध किया, तो पड़ोसी किसान ने परिवार वालों के साथ मिल उनकी लाठी डंडों से पिटाई की और उसकी पत्नी को गायब कर दिया था। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा का कहना है कि महिला को बरामद कर लिया गया है। उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है। मामला अ...