लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- अपनी दादी के साथ रिश्तेदारी में आये पांच वर्षीय बच्चे का युवकों ने अपहरण कर लिया। सूचना पर पहुंची फूलबेहड़ पुलिस ने बच्चे को चौबीस घंटे में बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव निवासी सुखरानी अपने पांच वर्षीय पोते पवन पुत्र अजय के साथ शुक्रवार को फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सरवा गांव में बेटी के घर जा रही थी। बताते हैं कि तभी गांव से पहले सरवा सेंटर चौराहे पर कुछ युवकों ने पवन को अगवा कर लिया और भाग निकले। सुखरानी रोते हुए अपनी बेटी के घर पहुंची और पूरी घटना बताई और रिश्तेदारों के साथ फूलबेहड़ थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर सरवा सेंटर के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े...