मथुरा, जुलाई 29 -- थाना गोविंदनगर पुलिस ने बिरला मंदिर बस स्टॉप के समीप से पखवारे पूर्व अपहृत नाबालिग को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान ले मेडिकल कराया है, वहीं आरोपी युवक का चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर राजकमल सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब पौने छह बजे उप निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी ने बिरला मंदिर बस स्टॉप के समीप आठ जुलाई को अपहृत नाबालिग को बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने उसका अपहरण कर ले जाने के आरोप में वांछित युवक को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...