मोतिहारी, जनवरी 11 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। पीपराकोठी थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व अपहृत एक सरकारी शिक्षक को पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से सकुशल बरामद कर लिया है। शिक्षक की बरामदगी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहृत शिक्षक पवन कुमार पाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूर्यपुर में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी हरेलाल पाल के पुत्र हैं। शिक्षक का अपहरण बीते 12 नवंबर को हुआ था, जिसके बाद से वे लापता चल रहे थे। इस संबंध में शिक्षक के परिजनों द्वारा करीब एक माह पूर्व पीपराकोठी थाना में आवेदन देकर अपहरण की सूचना दी गई थी। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। थाना...