मोतिहारी, अप्रैल 4 -- पताही। पताही थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत माह अपहृत लड़की को पताही पुलिस ने मोतिहारी से बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत दो मार्च को एक लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद काफ़ी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजनों द्वारा पताही थाना को आवेदन देकर लड़की बरामदगी के लिए गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद से ही पुलिस लड़की बरामदगी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में प्रशिक्षु दारोगा रीना कुमारी और पुलिस बल द्वारा अपहृत लड़की को बुधवार को मोतिहारी कचहरी के पास से बरामद कर लिया गया है। बरामद लड़की को न्यायालय में उपस्थित करा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...