बगहा, दिसम्बर 24 -- वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि नगर थाना में शादी के नियत से अपहरण करने के मामले में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपहृत लड़की को बरामद किया है साथ ही मामले में आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है। दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया 20 दिसम्बर को झरहरवा गांव निवासी धनजीत पासवान पिता विनोद पासवान शादी के नियत से अगवा कर लिया है। जिसमें उसकी मां पिता और दोस्त भी शामिल हैं। इस मामले में वाल्मीकि नगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में दर्ज करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी गई। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दोनों लड़का और लड़की वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी चौक से बस के द्वारा उत्तर प्रदेश फरार होने के फिराक में है।जिसे उक्त स्थल पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं बराम...