सीतामढ़ी, जनवरी 12 -- पुपरी। पुपरी थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 351/24 के तथाकथित अपहृत लड़की स्वंय पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई। लड़की ने अपहरण की बात को गलत बताया है। उसने बताया कि कोदरगाढा गांव के राहुल सदा के साथ अपनी मर्जी से बाहर गयी थी। दोनों ने मंदिर में शादी कर पति पत्नी के तरह रह रहे है। मामले का अनुसंधानक एस आई अजय पासवान ने अपृहित लड़की को स्वीकारोक्ति ब्यान के लिए कोर्ट में उपस्थित किया है। गौरतलब है कि अपृहित लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी के अपहरण को लेकर कोदरगाढा के राहुल सदा वगैरह के विरुद्ध एफआईआर कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...