सीतामढ़ी, जून 30 -- पुपरी। लड़की के अपहरण की घटना को लेकर दर्ज पुपरी थाना कांड के अपहृता को एसआई रश्मि कुमारी ने नानपुर पटेल चौक के पास से बरामद कर लिया है। अपहृत लड़की को पुलिस द्वारा स्वीकारोक्ति बयान के लिए कोर्ट में उपस्थित किया गया है। लड़की ने बयान में अपहरण की बात को गलत बताई है। बताया कि वह बालिग है। अपनी मर्जी से सूर्यपट्टी गांव के हरिशंकर मंडल के पुत्र सोनू मंडल उर्फ सोनू राउत से शादी कर ली है। पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान के बाद कोर्ट के आदेश पर तथाकथित अपहृत को उसके ससुराल वालों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...