दरभंगा, जनवरी 21 -- घनश्यामपुर। पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को अलीनगर के पास से लड़की को खोज निकाला। तीन दिन पहले उसके परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लड़की के पिता ने मामले में घनश्यामपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और साक्ष्यों तथा मोबाइल सीडीआर के आधार पर लड़की का पता लगाया। बरामदगी के बाद मंगलवार को लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में पेश किया गया। न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...