सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी या वेश्यावृत्ति की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की सोमवार की सुबह खुद से थाने पहुंच गई। फिर उसे बीएनएस की धारा 183 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए एसआई पूजा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट भेजा गया। पुलिस ने बताया कि कोचिंग पढ़ने जाने के दौरान उक्त नाबालिग लड़की का तीन नवंबर की सुबह अपहरण कर लिया गया था। इस मामले में मधुरापुर वार्ड दस निवासी इम्तियाज मंसूरी सहित उसके चार परिजनों को आरोपित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...