लखीसराय, अप्रैल 18 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक बाजार के समीप से एक माह पूर्व एक गांव से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से विगत एक माह पूर्व एक लड़की को शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था इसके बाद लड़की के पिता ने अपने सगे संबंधी के यहां खोजबीन के बाद रामगढ़ चौक थाने में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई थी। जिसके बाद से लड़की की बरामदगी और अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। गुरुवार की सुबह लड़की को शादीशुदा अवस्था में रामगढ़ चौक बाजार से बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...