कटिहार, दिसम्बर 20 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग दो माह पहले अपहृत एक लड़की को शुक्रवार को अमदाबाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सुरक्षित बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि लड़की के स्वजन द्वारा अमदाबाद थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तकनीकी सहायता और गुप्त सूचना के जरिए लगातार कार्रवाई की। अमदाबाद पुलिस लगातार अपहृत लड़की के बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में अमदाबाद थाना में पदस्थापित दारोगा भोला कुमार सहित पुलिस टीम ने प्रयागराज उत्तर प्रदेश से बालिक लड़की को सकुशल बरामद करने में सफल रही।उन्होंने बताया कि बरामद के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...