लखीसराय, मई 15 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। पुलिस ने लखीसराय थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ के समीप से एक सप्ताह पूर्व एक गांव से अपहृत लड़की को बरामद किया है। थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से 7 मई को एक लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद रामगढ़ चौक थाने में आवेदन देकर अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से ही लड़की की बारामदगी एवं अपहरण करता के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूचना पर एस आई विपिन कुमार राय द्वारा लड़की को जमुई मोर के समीप से बरामद किया गया है। बरामद लड़की को 164 के बयान एवं मेडिकल जांच के लिए बुधवार को भेज दिया गया है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...