बांका, नवम्बर 15 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बेलहर बाजार से बीते 28 अक्तूबर को अपहृत लड़की को पुलिस ने शनिवार को बेलहर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने बरामद लड़की को 164 के बयान के लिए बांका न्यायालय में प्रस्तुत किया। विदित हो की लड़की के पिता ने बेलहर बाजार के ही बासकी गौस्वामी के पुत्र मोनू कुमार पर बास्की गौस्वामी, तुलसी देवी, सोनू कुमार, भरत कुमार और शत्रुघ्न कुमार के साथ मिलकर उनकी पुत्री का अपहत्न करने का आरोप लगाया था। पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...