मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- बंदरा। पीयर थाने के एक गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया। वहीं, आरोपित 14 साल के किशोर को भी पकड़ा है। प्रभारी थानेदार माधुरी कुमारी ने बताया कि युवती के परिजन ने चार दिन पहले अपहरण का केस दर्ज कराया था, जिसमें उक्त किशोर को आरोपित किया था। मामला प्रेम-प्रसंग का है। पूछताछ में दोनों ने शादी कर लेने की बात बताई है। युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, किशोर को कोर्ट के आदेश पर रिमांड होम भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...