मोतिहारी, मई 11 -- मधुबन,निसं। मधुबन थाना के एक गांव से पांच दिन पूर्व अपहृत युवती को मधुबन पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी सह पीएसआई नीतू राज ने बताया कि उसे मधुबन मलंग चौक के पास से बरामद किया गया है। बरामद युवती को 164 का बयान दिलाने व मेडिकल जांच कराने के लिए शनिवार को मोतिहारी ले जाया गया है। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गत 4 मई को उसे बदनीयत गांव के ही एक युवक द्वारा अगवा कर लिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...