औरंगाबाद, दिसम्बर 3 -- रिसियप पुलिस ने एक अपहृत युवती को झारखंड से बरामद कर लिया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता युवक विकास कुमार को भी पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि मंगलवार को थाने में युवती को जबरन घर से उठाने की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पांच घंटे के भीतर झारखंड के पथरा थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। युवती को आवश्यक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...