बेगुसराय, जून 26 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना की पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह बदमाशों के द्वारा एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से चार नाबालिग बताये जा रहे हैं। सदर एसडीपीओ भास्कर रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 25 जून की शाम करीब छह बजे जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के सकुना बिगहा गांव निवासी अरुण कुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार गर्मी की छुट्टी में खगड़िया जिले के अलौली में अपने दोस्त प्रियांशु से मिलने जा रहा था। इसी दौरान राजेन्द्र पुल स्टेशन पर वह पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा था। इस बीच लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा पीछे से उसके सिर पर वार कर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गयी। उसे छोड़ने के एवज में उनसे 50 हजार रु...