मुजफ्फरपुर, मई 19 -- देवरियाकोठी। थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत बीए की छात्रा को पुलिस ने रविवार की देर रात पटना से बरामद कर लिया। उसे सोमवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए पेश किया गया। मामले को लेकर छात्रा के परिजन ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें पारू थाने के एक गांव के युवक और तीन अन्य को आरोपित किया था। थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...