गुड़गांव, अक्टूबर 8 -- सोहना, संवाददाता। सोहना शहर के वार्ड 21 स्थित निर्माणाधीन सिद्धिविनायक मंदिर परिसर से अपहृत की गई ढाई वर्षीय बच्ची को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों को लौटा दिया है। बच्ची के अभिभावक मंदिर परिसर में मजदूरी करने के उद्देश्य से रह रहे हैं। बच्ची का अपहरण रविवार की देर रात को अज्ञात युवक द्वारा किया गया था। आरोपी अपहरणकर्ता बच्ची को नए कपड़ों में जिला फरीदाबाद के पुलिस थाना धौज में छोड़कर फरार हो गया था। सोहना और फरीदाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कानूनी कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्ची को मंगलवार को उसके माता-पिता को सौंप दिया। बच्ची को सकुशल देख अभिभावकों और मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई की जमकर तारीफ की। बच्ची की वापसी पर हुआ भंडारा अपहृत बच्ची के स...