मुजफ्फरपुर, जुलाई 21 -- बंदरा। पटना जंक्शन से हत्था थाने की पुलिस ने रविवार को अपहृत नाबालिग लड़की और आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को लड़की के पिता ने अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें लालबाबू सहनी के पुत्र राजन सहनी (19) और उसके परिजन को आरोपित किया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर रविवार को दोनों को पटना जंक्शन पर पकड़ लिया। सोमवार को बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया। लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं, युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...