मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- बुढ़ाना। फुगाना पुलिस ने 24 घण्टे में अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। फुगाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि करण पुत्र सुनील निवासी गांव हलालपुर थाना छपरौली जिला बागपत उसकी 15 वर्षीय बहन का रात्रि में अपहरण कर ले गया है। ग्रामीण की सूचना पर फुगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और लड़की की बरामदगी के लिए एक टीम गठित कर दी। टीम ने अथक प्रयास कर अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी करण की सरगर्मी से तलाश करने में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...