सीतामढ़ी, जून 22 -- रीगा। थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण करने की शिक़ायत विगत 24 अप्रैल 25 को दर्ज कराई थी। इसमें बेलसंड थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी करण कुमार, राजेश सहनी, सुनीता देवी, दिलीप सहनी एवं रीगा थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव निवासी राम विश्वास सहनी एवं शिवनाथ सहनी को आरोपित किया था। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत लड़की को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया था। फिर इधर पिता ने पूर्व के आरोपियों को आरोपित किया है। एवं दोबारा अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मात्र 52 दिन बाद पिता ने अपने 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण की दूसरी बार एफआईआर दर्ज कराई है। आवेदन के आलोक में पुलिस एफआईआर दर्ज करते हुए फिर से जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...