मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मोतीपुर। बरुराज थाने के एक गांव से रविवार को पुलिस ने अपहृत दो नाबालिग लड़की को बरामद किया है। वहीं, दो अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर दोनों नाबालिग लड़की की मां ने कथौलिया के अरुण कुमार और मानपुरा के निप्पू कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। बताया कि एक पैक्स गोदाम के समीप से बाइक सवार दोनों आरोपितों ने दोनों लड़कियों को जबरन बाइक पर बैठा कर अगवा कर लिया। थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...