बगहा, मार्च 11 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांवों से अपहृत तीन लड़कियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से बाहर है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि शादी की नीयत से तीन नाबालिग़ लड़कियों का अपहरण करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि तीनों को बरामद कर लिया गया है। बरामद लड़कियों को न्यायालय में बयान के लिए भेजा गया है।न्यायालय के आदेश पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...