औरंगाबाद, जून 16 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र से अपहृत 16 वर्षीया एक किशोरी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपित रंजन कुमार राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि किशोरी की मां द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर एसआई मदन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस ने युवती को बरामद कर आरोपी को भी पकड़ लिया। आरोपी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर का निवासी बताया जाता है। किशोरी का न्यायालय में बयान दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...