बेगुसराय, सितम्बर 1 -- नावकोठी। पुलिस ने नावकोठी पंचायत के एक गांव से एक माह पूर्व अपहृत किशोरी को हरियाणा से बरामद किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि अपहृता की मां ने थाने में आवेदन देकर कांड संख्या 161/25, 22 जुलाई को दर्ज कराई थी। उसमें उसने बताया था कि वह कॉलेज के लिए घर से निकली थी पर शाम तक वापस नहीं लौटी। तकनीकी साक्ष्य तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके हरियाणा के फरीदाबाद में रहने का सुराग मिला। उसके आधार पर उसे उक्त स्थल पर से स्थानीय पुलिस की मदद से बरामद किया गया। बीएनएस 183 के तहत बयान दर्ज कराने न्यायालय में उपस्थापित किया गया। इस बरामदगी की कार्रवाई में एसआई रंजीत कुमार तथा स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...