बलरामपुर, नवम्बर 7 -- बलरामपुर संवाददाता कोतवाली देहात की पुलिस ने नाबालिक अपहृता संगआरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 3 नवंबर को थाने में तहरीर दी । आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की को गांव का ही महेश बहला फुसलाकर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपहर्ता के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...