बक्सर, जून 25 -- नावानगर। बासुदेवा थाना के एक गांव से पांच दिन पूर्व अपहृत किशोरी को रोहतास जिले के बतसा गांव से पुलिस ने बरामद कर लिया है। इसके बाद पुलिस द्वारा युवती का बक्सर कोर्ट में फर्दबयान कराया गया। बासुदेवा पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपहृत किशोरी रोहतास के बतसा गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही है। सूचना पर छापेमारी कर उसे बरामद कर लिया गया। वहीं, प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि, युवती के पिता द्वारा बासुदेवा थाना में शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...