समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से विगत दिनों पूर्व 16 वर्षीय किशोरी का स्कूल जाने के दौरान एक युवक ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में उक्त किशोरी के पिता ने दरभंगा के नेयाम गांव के राम भरोस राम पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी कर अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। वहीं अपहर्ता को भी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक से आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...