सोनभद्र, अगस्त 15 -- बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन दिन से अपहृत किशोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी के पिता ने अपहरणकर्ताओं पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बभनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने शुक्रवार की सुबह घर के छत में लगे बल्ली से फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री सोमवार की रात ग्यारह बजे पानी लेने घर से निकली थी और गायब हो गई। उन्होंने मौखिक रूप से पुलिस को अपहरण की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया।परिजन आस पास तलाश करते रहे। बुधवार की रात 2.30 बजे किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल कर वह वापस आयी। पिता के मुताबिक किशोरी ने चार लड़कों और एक महिला के द्वारा जबरन ले जाने की बात को बताया। किशोरी ने बताया...