जहानाबाद, अप्रैल 3 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाने की पुलिस ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से अपहृत किशोरी को बरामद किया है। वह पिछले अक्टूबर महीने से गायब थी। वह थाना क्षेत्र के मुडला मठ गांव की रहने वाली थी। इस संबंध में उसकी मां के द्वारा अपहरण की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इसमें आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजा गया है। किशोरी को बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...