महाराजगंज, दिसम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को पुलिस ने बीते थाना क्षेत्र के संपतिहा चौराहे से बरामद कर लिया है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई थी। हालांकि मामले में आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के संपतिहा चौराहे से किशोरी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...