सासाराम, जून 18 -- काराकाट, हिटी। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक अपहृत युवती को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में अपहृता के पिता द्वारा 13 जून को काराकाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि अपहृता के पिता ने अपने आवेदन में कहा था कि उनकी पुत्री बिक्रमगंज फॉर्म भरने गई थी। लेकिन, उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी। इसी क्रम में 18 जून को थाना क्षेत्र के चवरडिहरी से अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...