दरभंगा, जनवरी 10 -- जाले। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ दिनों पूर्व कथित तौर पर अगवा की गई लड़की को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाने के गिट्ठा निवासी मुकेश पासवान के पुत्र सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अनुसंधानक शिवजी कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में लहेरियासराय कोर्ट भेजा गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...