समस्तीपुर, दिसम्बर 23 -- विभूतिपुर। स्थानीय पुलिस ने एक कांड की अपहृता को बरामद कर मेडिकल जांच के लिये भेज दिया है। विदित हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव से स्कूल पढ़ने निकली छात्रा घर लौटकर नहीं आई। इसको लेकर छात्रा की मां ने बहला-फुसला कर अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि पुलिस ने कथित अपहृत छात्रा को बरामद कर लिया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई विमल कुमार द्वारा उसे चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...