लखीसराय, जुलाई 2 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम एक अपहृत लड़की को पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र से बरामद किया है। जानकारी अनुसार रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी लड़की का अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के विरोध रामगढ़ चौक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसआई एकता कुमारी ने अपहृत लड़की को बरामद किया है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बरामद लड़की को बयान के लिए मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया है। लड़की के बयान के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...