मोतिहारी, जनवरी 31 -- मधुबन,निसं। गड़हिया बाजार थाना की पुलिस ने एक लड़की के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। साथ ही अपहृत लड़की को गांव से ही बरामद कर न्यायालय में164 का बयान दिलाने व मेडिकल कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजा गया अपहरण का आरोपी पुनास ग्राम का सोनू कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...